Posts

Showing posts from October, 2023

एम एस केशरी पब्लिकेशन द्वारा 5 और 6 अक्टूबर 2023 रात 8 बजे राष्ट्र स्तरीय काव्यगोष्ठी का आयोजन किया गया

Image
 एम एस केशरी पब्लिकेशन द्वारा हर माह 5 और 6 तिथि कों दों दिवसीय काव्यगोष्ठी का आयोजन किया जाता है। एम एस केशरी पब्लिकेशन मुजफ्फरपुर बिहार की साहित्यिक संस्था हैं, जिसके तहत एकल पुस्तक और साझा संकलन पुस्तके प्रकाशित की जाती हैं और साथ ही साथ जुगलबंदी, काव्यगोष्ठी और कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। 5 अक्टूबर 2023 शाम 8 बजे भव्य काव्यगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ सें अशोक कुमार यादव जी और मुजफ्फरपुर सें मुस्कान केशरी जी थी,  सरस्वती वंदना के लिए छत्तीसगढ़ से अनिल जायसवाल और मंच संचालन उत्तराखंड की रश्मि जी नें किया। काव्यपाठ के लिए आमंत्रित लेखक एंव लेखिका उत्तरा शर्मा, आरजू श्रीवास्तव, रमेश चन्द्रा, डाँ हंसा सिद्धपुरा, सुनीता श्रीवास्तव, आनन्द कुमार मित्तल, Prof Dr Manu, सुनंदा गांवडे, श्रीमती आशा चंद्राकर, अंजलि डुडेजा, सावित्री गौतम सत्या, सीमा साह, हंसराज तंवर, श्रीमती सरोज साव, निखिल श्रीवास्तव, आशा सुमन, संदीप कुमार जैन "नवोदित ", अर्चना सिंह, भारत भूषण वर्मा असंध, विधा बाहेती जी थी।  6 अक्टूबर 2023 शाम 8 बजे की भव्य काव्यगोष्ठी में मुख...