NCC (National cadet corps)

 







The National cadets corps came into existence under the National cadets corps XXXI of 1948 (passed in April) ,came into existence on 16th July 1948.Pandit H. N kunzru is the father of Ncc. Moto of Ncc is unity and discipline. Motto of Ncc was adopted on 23december 1957 .Headquarter of Bihar and Jharkhand located in Patna.Writter of Ncc song - sundarshan Fakir. I would like to say about Ncc vardi .


To Ncc Vardi 🇮🇳🇮🇳


मुझे महोब्बत होने लगी हैं! 
मेरी आदते अलग सी होने लगी है 
हाँ,मुझे महोब्बत होने लगी हैं। 
जिदंगी की सारी काली रातो से भी ज्यादा काले मेरे जूते। 
इनकी टप -टप मुझे मेरे पैरों पर खड़ा करने लगी है। 
हाँ, मुझे महोब्बत होने लगी हैं। 
वर्दी पहनते ही, दिखता नहीं, वतन के अलावा कुछ 
मेरी वर्दी, मेरा सपना पूरा होने लगा हैं। 
हाँ, मुझे महोब्बत होने लगी हैं। 
मैडल पे मैडल जो बढ़ते हैं 
इसकी शान से मेरे चेहरे पर मुस्कुराहट आने लगी हैं। 
हाँ, मुझे महोब्बत होने लगी हैं। 
दुनिया के सभी फूलों से ज्यादा खूबसूरत हैं मेरा हेक्कल 
और वो कैप मेरे सर का ताज होने लगी हैं। 
हाँ, मुझे महोब्बत होने लगी हैं। 
आज वर्दी मेरी पहचान है 
मुझे शान हैं कि मैं एक  NCC CDT हूँ। 
मुझे अपनी  NCC से महोब्बत हो गई है। 
   


NCC

शान से करते टेढ़ी टोपी, 
लगाके हैकल लाल चले ।
कंधो से मिलते कंधे सबके,
करते ये कदमताल। 
उम्र भले ही लड़कपन की हो, 
जज्बा इनका बेतोड़ हैं । 
सजे खड़े तैयार वर्दी में, 
आजाद हिंद के लाल चले ।

Jai hind🇮🇳🇮🇳

Jai Bharat 🇮🇳🇮🇳


Written by :-
Muskan keshri 🌹🌹




Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

*उम्मीद का प्रभाव* यह कविता राजेश कुमार सोनार द्वारा लिखा गया है

Ncc Activities during Covid -19 Pandemic

अजन्मी बेटी की पुकार