अनोखी जिंदगी ❤❤
बड़े ही प्यारे मूड में आज मैं इस कहानी को लिख रही हुँ। हर कहानी में कोई Hero होता हैं, Heroine परेशानी 😟 में होती हैं, villain heroine को परेशान करता है, Hero झगड़ा करके villain को हराकर। Heroine के दिल में जगह बना लेता है फिर यहाँ से उनकी Love story ❤❤ शुरू होती हैं । मगर इस कहानी में ऐसा कुछ नहीं होने वाला है या शायद होने वाला, ये तो मुझे भी पता नहीं 😅😅। यह कहानी सन् 1970 की है और इस कहानी की शुरुआत एक प्यारा सा मासूम सा लड़का से होता हैं जिसका नाम है " Alex " । " Alex का जन्म ऐसे जगह पे हुआ जहाँ सभी लोग एक -दुसरे को गाली देते, शराब पीते, मार - पीट हमेशा करते रहते था। " Alex के पापा दो भाई थे एक प्रमोद और दुसरे दामोदर। प्रमोद Alex के बड़े पापा यानि बड़े चाचा थे। और दामोदर उसके अपने पिताजी यानि पापा थे। Alex की माता जी यानि मम्मी का नाम पवित्री देवी था। दामोदर और पवित्री देवी के कुल आठ बच्चे थे। पाँच लड़के और तीन लड़कियाँ जिसमें Alex का नबंर 6th था। Alex से सिर्फ दो भाई छोटे थे बाकि सब भाई - बहन बड़े - बड़े थे। शराबी जगह पे रहने के कारण सभी लोग शराब पीते थे तो दामोदर और प्रमोद भी हर शाम पीना सिख गए। शराब पीकर आते पैसा हारते थे तो अपनी पत्नी पवित्री को पीटते थे। यह सब देखकर सभी बच्चे रोते थे और Alex खास कर क्योंकि वो अपनी माँ से सबसे ज्यादा प्यार करता था। बस ये ही रोज - रोज का Drama बन गया। यह सभी बच्चे देखते, डरते और रोते बस ये ही चलता रहता था। समय के साथ दामोदर के सबभी बच्चे बड़े हो गए। बड़ा बेटा कमाना शुरू किया। मगर वो जो कमाता वो सिर्फ अपने के लिए अपने माँ - बाप, भाई - बहन किसी को नहीं देता था। दामोदर जब ये सब देखा कि उसका बड़ा बेटा ऐसा किया घर में तो उससे लगने लगा कि उससे बहुत बड़ी गलती हो गई तो वो अपने घर जाने लगा और सोचने लगा कि आज में घर जाकर पवित्री और अपने सभी बच्चों से माफी माँगगें। मेरे सभी बच्चे तो मुझे माफ करेगे ना। बस ये ही सोचते सोचते वो घर जा रहा था। तभी दामोदर के बड़े भाई यानि प्रमोद ने दामोदर पर हमला कर दिया। इस कारण वो बहुत घायल हो गया। Alex रास्ते में देख लिया तो दामोदर को लेकर Hospital गया, तब तक पवित्री भी आ गई। दामोदर बहुत ज्यादा घायल था तो उसके इलाज में बहुत पैसे लगे। पवित्री अपना सब Jewellery बच दी। इलाज शुरू हुई तो बाद में खून की कमी हो गई। किसी ने खून नहीं दिया। यहाँ तक उसके अपने बेटों ने भी नहीं दिया सिर्फ Alex देने के लिए तैयार हुआ। मगर पवित्री ने कहा - Alex खून नहीं देगा क्योकिं Alex को खुद ही खून की कमी है, वो और कमजोर हो जाएगा। तो भी Alex ने अपने पापा को खून दिया वो ठीक हो गए। मगर डाँक्टर ने कहा कि - इनका दिल बहुत कमजोर है इसलिए कोई भी ऐसा बात मत कीजिए जिससे ये कभी दुखी हो, इससे इनको खतरा हो सकता है। ज्यादा से ज्यादा इनको खुश रखे। और शराब कभी छुने ना दे। सभी खुश थे। तभी एक दिन प्रमोद आया और अपने भाई दामोदर को ले गया और उससे मार दिया।
Confusion 😉😁🤗
आखिर प्रमोद ने दामोदर को क्यों मरा????? , दामोदर तो प्रमोद का अपना भाई था तो उसने उसे घायल क्यो किया और घायल किया भी तो उससे खून क्यो नहीं दिया। प्रमोद ने अपने भाई दामोदर को कैसे मारा। बस ये ही सब Confusion के साथ अभी यहाँ कुछ पल के लिए छोड़ती हुँ। बहुत जल्द Part -2 भी आ जाएगा। तब तक आप इससे पढ़ और कुछ भी Suggestion हो तो जरूर Comment Box में बताए 🤩🤩
Written by :-
Muskan Keshri ❤❤
#Muskankeshrisays
#MS keshri
Superb 🔥💯
ReplyDeleteAwesome 😍😍
ReplyDeleteNICE STORY..🤣🤣 SECOND PART..😅
Delete