रिश्तें मुस्कान केशरी

 💞Relationship 💞


कि थी महोब्बत हद से ज्यादा,तुमसे 

आज  वो नफरत बन है ,हद से ज्यादा 

हां ! माना हमारी उम्रो में अंतर था,

माना की मैं नासमझ थी,पर तुम तो समझदार थे

माना गलती हुई मुझसे ,पर तुम तो उसे सकते सुधार थे

दुनिया की बात सुन, जब लगा तुम्हे ये समस्या थी

उसी समय भंग हुई मेरी प्रेम तपस्या थी

यदि साथ ना निभाना था तो निभाने का ये झूठा वादा क्यूं

यदि मंझधार में छोड़ना ही था तो कस्ती में बिठाया क्यूं

मैने तो तुम्हे पास न बुलाया था, तो फिर पास मेरे आए क्यूं

दुनिया की बातो में आके जब तुमने कहा मुझसे मेरी उम्र कम है

उसी समय लगा मुझे तूने जो किया मुझसे प्यार 

वो प्यार नही भ्रम है

गैरों की बातो में आकर जब तूने छोड़ा मेरा साथ था 

तब कोस रही थी उस पल को मैं , जब पहली बार तूने थामा मेरा हाथ था

तूने ही बनाया मेरे प्यार का महल,तूने ही किया उसे ध्वस्त था

सारी जिंदगी रहूंगी मैं अब इसी उलझन में

कमजोर मैं थी या मेरा वक्त था.....


Muskan Keshri..... 🔥🔥

Comments

Popular posts from this blog

Ncc Activities during Covid -19 Pandemic

*उम्मीद का प्रभाव* यह कविता राजेश कुमार सोनार द्वारा लिखा गया है

अजन्मी बेटी की पुकार