आर्मी और एनसीसी = मुस्कान केशरी व्दारा लिखी कविता
** दिल की धड़कन -आर्मी /एनसीसी**
हर भारतीयों की धड़कन
हमारी इन्डियन आर्मी ,
देश की रक्षा करने वाली,
हमारी इन्डियन आर्मी,
आर्मी की हर बात निराली है,
एनसीसी की हर बात मस्तानी है,
आर्मी का जो सपना दिखा मैने,
एनसीसी ने वो राह देखाई,
मंजिल को पाना बतलाई
आर्मी को चाहना सिखलाई
अब बस एक ही चाहत है दिल में,
मैं भी आर्मी की जवान कहलाऊँ,
हाँ अब बस एक ही चाहत है मेरी,
देश के कुछ ऐसा कर के मर जाता,
कि वीर शहीदों में कभी मेरा भी नाम आए।।
मुस्कान केशरी (मुजफ्फरपुर बिहार)
Comments
Post a Comment