कॉन्सेप्ट ऑफ़ थ्री करे टेंशन फ्री यह कविता कृष्णा कुमार द्वारा लिखा गया है

 


                      कृष्णा कुमार 



कविता - कॉन्सेप्ट ऑफ़ थ्री करे टेंशन फ्री 


थ्री का कॉन्सेप्ट जानो 

पहले जाँचो - परखो फिर मानो 

मानकर फिर अमल है करना 

शुरू हो जायेगा आपका जीवन बदलना 

दुःख - दर्द मिट जायेगा 

स्वच्छ और निर्मल मन हो जायेगा  

जो चाहोगे वो पाओगे 

तन - मन - धन का सौगात मिलेगा 

जर्जर - बंजर भूमि पर भी 

फूल प्यार का खुब खिलेगा 

सबसे आपको मान मिलेगा 

मन चाहा सम्मान मिलेगा

मन चाहा औहदा पाओगे 

पवित्र - पावन घर - द्वार मिलेगा 

नौकरी हो या कोई व्यवसाय 

पढाई हो या हो अभिनय 

सब कुछ में परिवर्तन आयेगा

जीवन आपका निखर जायेगा

अपनी बात मैं बताऊँ 

किस्सा अपनी आज सुनाऊँ 

जब तक इसका ज्ञान नहीं था 

मन में बड़ा अभिमान भरा था 

जब तक इसका ज्ञान नहीं था 

तब तक अपना ध्यान नहीं था 

जब तक इसका ज्ञान नहीं था 

तब तक मान - सम्मान नहीं था

जबसे इसका ज्ञान मिला है 

पवित्र पावन संसार मिला है 

जीवन '' Krishna '' का बदल गया है 

जीवन का मुझको सार मिला है 

सबसे मैंने प्यार है पाया 

सबने मुझको है अपनाया 

अब रहता हूँ मैं मुस्कुराता 

प्राप्त हुए है मुझे सहजता  

आगे और क्या बताऊँ 

आपकी शक्ति आप को बताऊँ 

आप अच्छे हैं 

आप सच्चे हैं 

आप परमात्मा के सच्चे संतान 

आप हैं पुरे ऊर्जावान 

आप कुछ भी कर सकते हैं 

आप कुछ भी पा सकते हैं

कुछ भी असंभव नहीं इस जग में 

सब कुछ संभव है इस जग में 

'' Krishna '' का बस मानो कहना 

बिना उद्देश्य के बेकार है जीना 

आप भी अपनी शक्ति जानो 

आप भी अपने आप को पहचानो 

सच्चा है ये कॉन्सेप्ट मानो या न मानो 

आप भी अपना महत्व पहचानो 

थ्री का कॉन्सेप्ट जानो 

पहले जाँचो - परखो फिर मानो




******************************************

                     एम एस केशरी प्रकाशन 



यदि आप सोलो बुक (एकल पुस्तक - इस पुस्तक में प्रकाशित सभी कविताएं आपकी स्वरचित आपके नाम से प्रकाशित की जाएंगी) करना चाहते हैं, या कंपाइलर (बतौर संकलक) के रूप में काम करना चाहते हैं, तो आप इस नंबर पर (6203124315) सन्देश भेज सकते हैं। अच्छे पैकेज एवं उच्चतम गुणवत्ता के साथ आपका मार्गदर्शन किया जाएगा, और आपका प्रकाशन संबंधी कार्य पूरा करने के लिए हर जरुरी जानकारी संपादक द्वारा आपको उपलब्ध कराई जाएगी। सभी प्रकाशित पुस्तकें विभिन्न ऑनलाइन माध्यम जैसे amazon.in, Flipkart,  Kindle आदि पर इ-बुक और पेपरबैक में विद्यमान रहेंगी।।



********************************




*सोलो  बुक (एकल पुस्तक के लिए)* 




आपको आपकी रचनाएँ हमें व्हाट्सप्प पर भेजनी होगी।




कमसे कम 40 पन्ने ज्यादा से ज्यादा 80 पन्नों की किताब प्रकाशित की जाएगी । इससे अधिक भी करवा सकते हैं। 



किताब का प्रूष्ठ आपको बनाकर दिया जायेगा।




*आपकों क्या -क्या मिलेगा*:-




बुक में आपका नाम /फोटों होगा । 


बुकका प्रूष्ठ आपके अनुसार होगा। 


आपको एक बुक की हार्डकॉपी ।


E- book free ।


E- Certificate ।


E-Appreciation Letter । 


रॉयल्टी 50 प्रतिशत दी जाएगी।


काँपीराइट दिया जाएगा ।


ISBN से प्रमाणित होगा ।


हर बुक 25% की छुट मिलेगी ।


पुरे भारत में प्रकाशित होगी ।


हर जगह आपकी बुक उपलब्ध होगी ।amazon, Flipkart, Google, blog, YouTube, instagram, Facebook, Whatsapp और कई जगह ।



मूल्य आपकें पेज पें आधारित होगा 


********************************

*एम एस केशरी प्रकाशन सें जुड़े* :-


Email = muskankeshri385@gmail.com


Number = 6203124315


Instagram ID = keshri7589


YouTube = muskankeshrimuskan

Comments

Popular posts from this blog

*उम्मीद का प्रभाव* यह कविता राजेश कुमार सोनार द्वारा लिखा गया है

Ncc Activities during Covid -19 Pandemic

अजन्मी बेटी की पुकार