एम एस केशरी पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित पुस्तक " बिटिया विदाई " हो रहा है लोकप्रिय

 एम एस केशरी पब्लिकेशन द्वारा " बिटिया विदाई "नामक पुस्तक का तुलसी पूजा के दिन प्रकाशित हुई। जिसकी संकलनकर्ता प्रियंका शर्मा और मुस्कान केशरी जी हैं और साथ ही साथ 20 सह लेखक एंव लेखिका हैं। जिन्होंने एक बढ़कर एक कविता लिखी और आज यह पुस्तक हम सब के बीच उपस्थित है। पुस्तक का शुल्क मात्र 205 रुपए हैं। एक बार इस पुस्तक कों अवश्य पढ़े और अपनी प्रक्रिया अवश्य दें 





*पुस्तक परिचय*

बिटिया विदाई "मतलब एक लडक़ी जिसकी शादी की पहली विदाई जो अपने माता पिता भाई बहन सबको छोड़कर बचपन में जिस आंगन में खेली उसको भीगी पलकों से देखते हुए। बचपन की मीठी यादों को, मां की डांट पिता का दुलार भाई बहन के छोटे मोटे झगड़े को मीठी यादें बनाकर अपने मन में समेटे हुए पलकों में आसूं भरकर  उस घर की दहलीज को पार करती हैं। एक न एक दिन हर लड़की की जिंदगी का ये पल कुछ ख़ास तो कुछ गमगीन लेकिन एक अहम पल होता हैं।

"आंखो में नमी मगर होठों पर

एक मुस्कुराहट होती हैं।

हंसता हुआ पिता भी रो देता हैं। 

जब जान से प्यारी उसकी बेटी 

उस घर की दहलीज से विदा होती हैं।"

ऐसे ही "बिटिया विदाई पुस्तक " को मैने और मेरे साथ कुछ सह लेखकों और लेखिकाओं ने अपने मन के भावों और विचारों को शब्दों में पिरोकर कुछ शब्दों के खेल का एक संग्रह कर पुस्तक का हिस्सा बनाया है।

आशा करती हूं कि आप सभी पाठकों को ये हमारी अनोखी कोशिश पसन्द आएं।


😍 सभी साहित्यकार कों पुस्तक और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया 😍



 आदरणीय कुसुम लता मैम जितनी सुदंर मैम खुद हैं उतनी सुदंर रचना प्रस्तुत करती हैं। इस पुस्तक में मैम नें अपनी बेहतरीन रचना दी तों आप इस पुस्तक कों अवश्य पढ़े और अपनी प्रक्रिया दें 


एम राज डेविट सर नें अपनी भाव के साथ शब्दों के रूप में कविता प्रस्तुत की जों बहुत ही उत्कृष्ट रचना। सभी पाठक काफी पसंद कर रहे हैं इसलिए सभी एक बार अवश्य पढ़ें और अपनी प्रक्रिया दें    


प्रों सोनू रमेश कोरी जी शिक्षिका हैं और साथ ही साथ बहुत ही अच्छी लेखिका। मैम नें अपनी प्यारें शब्दों में एक बेटी की विदाई के बारे बतातें हुए अपनी रचना प्रस्तुत की हैं इसलिए सभी पाठक पुस्तक कों अवश्य पढे़ और प्रक्रिया दें। 


विधा बाहेती हर बार कें तरह अपनी भावनाओं सें भरी रचना प्रस्तुत जिससें पढ़कर मन प्रसन्न हों जाता है और एक नई ऊर्जा भर जाती हैं। मैम की रचना बहुत ही बेहतरीन हैं सभी पुस्तक कों अवश्य पढ़ें और प्रक्रिया दें। 


पूजा कम्पसें जी बहुत ही प्यारी लेखिका और एक बेटी, बहन, पत्नी, माँ सभी रिश्तों कों निभाते हुए उन्होनें अपनी रचना प्रस्तुत की हैं जों बहुत ही सराहनीय है इसलिए आप सभी पुस्तक अवश्य पढ़े और अपनी प्रक्रिया दें 


संकलनकर्ता प्रियंका शर्मा जी बहुत ही प्यारी और बेहतरीन लेखिका। प्रियंका जी द्वारा यह पुस्तक का सृजन किया गया और प्रियंका जी नें इस पुस्तक का नाम रखा, संपादन और यहाँ तक एम एस केशरी पब्लिकेशन कों भी चुना। प्रियंका जी द्वारा बहुत ही बेहतरीन और लोकप्रिय पुस्तक का सृजन किया गया । प्रियंका शर्मा जी की दों कविताएँ इस पुस्तक में सम्मिलित हैं इसलिए सभी पुस्तक अवश्य पढ़े और अपनी प्रक्रिया अवश्य दें।। 

😍 एम एस केशरी पब्लिकेशन सें जुडे़ 😍

Number : 6203124315
Email : muskankeshri385@gmail.com
Instagram : Mskeshripublication 
Facebook : Muskan Keshri 
Facebook Page : MSKeshripublication


Comments

Popular posts from this blog

*उम्मीद का प्रभाव* यह कविता राजेश कुमार सोनार द्वारा लिखा गया है

Ncc Activities during Covid -19 Pandemic

अनोखी जिंदगी ❤❤