एम एस केशरी पब्लिकेशन द्वारा डाॅ श्रीमती सरोज साव जी का साक्षात्कार हुआ
*एम एस केशरी पब्लिकेशन द्वारा डाॅ श्रीमती सरोज साव जी का हुआ साक्षात्कार*
एम एस केशरी पब्लिकेशन की संस्थापिका मुस्कान केशरी जी द्वारा पिथौरा छत्तीसगढ़ से डाॅ श्रीमती सरोज साव जी का साक्षात्कार हुआ। डाॅ श्रीमती सरोज साव जी का जन्म 15 जून 1972 कों छत्तीसगढ़ में हुआ। मैम चार भाईयों के बाद हुई और घर में लक्ष्मी के रूप में जन्म ली इसलिए सभी की चहेती रही। मैम कों बचपन से ही पढ़ने लिखनें में रूचि रहा और मैम ने एम. ए हिन्दी, संस्कृत, अंग्रेजी और समाजशास्त्र सें किया हैं और मैम ने 30 वर्षो सें SC/ST की लड़कियों कों कन्या आश्रम शाला के द्वारा नैतिक, सामाजिक, शिक्षा का ज्ञान दिया। मैम नें बच्चों कों साहित्य और सामाजिक क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए हमेशा प्रोत्साहित किया हैं और खुद भी हमेशा कार्य करते रहती हैं। मैम नें एम एस केशरी पब्लिकेशन कों एक बेहतरीन पब्लिकेशन बताया जहाँ नवोदित कों मंच प्रदान किया जाता है। जहाँ वों अपनी प्रतिभा कों प्रस्तुत करते हैं। संस्थापिका मुस्कान केशरी जी द्वारा डाॅ श्रीमती सरोज साव जी की साक्षात्कार आधें घंटे तक चली जिसमें साहित्य और सामाजिक विषयों पर चर्चा की गई। अगर आप भी साक्षात्कार देना चाहते हैं सम्पर्क करें : - 6203124315 पर
😍 एम एस केशरी पब्लिकेशन सें जुडे़ 😍
Number : 6203124315
Email : muskankeshri385@gmail.com
Instagram : MSkeshripublication
Facebook : Muskan Keshri
Facebook Page : Mskeshripublication
Comments
Post a Comment