" WP वूमेन पॉवर सोसियलिटी फाऊंडेशन " ने राष्ट्रीय, प्रदेश स्तर सहित जिलों में की नियुक्तियां ........
" " WP वूमेन पॉवर सोसियलिटी फाऊंडेशन " ने राष्ट्रीय, प्रदेश स्तर सहित जिलों में की नियुक्तियां ........ ........
महिला एवं बाल विकास को समर्पित सामाजिक कार्यों एवं महिला सशक्तिकरण मे अग्रणी संस्था " WP वूमेन पॉवर सोसियलिटी " ने महिला जनजागृति ,सशक्तिकरण, शिक्षा, संरक्षण, को बढ़ावा देते हुए नियुक्तियों में विस्तार किया है, जिसमें सर्व प्रथम राजरानी (सुनीता ) राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, उमा सोनी राष्ट्रीय सचिव,अंजली सुनेजा प्रदेश महासचिव, सरिता टाटावत प्रदेश सचिव, राजस्थान इंद्रा बंसल अध्यक्ष (जयपुर पश्चिम) सुषमा अरोड़ा संयोजक (जयपुर पश्चिम) राखी उपासना कौशिक (प्रदेश संयोजक) धाम पुर बिजनौर उत्तर प्रदेश व एम एस केशरी पब्लिकेशन की संस्थापिका मुस्कान केशरी प्रदेश संयोजक (बिहार) के पद पर नियुक्त किए गए है , राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकन्या (योगिता), के निर्देशानुसार,राष्ट्रीय संयोजक सन्तोष कुमार की अनुशंसा से सभी नियुक्तियों के आदेश जारी किए गए हैं ! " WP वूमेन पॉवर सोशलिटी फाऊंडेशन" सभी नव नियुक्त पदाधिकारीयों के उज्जवल भविष्य एवं संगठन को बढ़ाते हुए मजबूत करने की कामना करती है!
😍 एम एस केशरी पब्लिकेशन सें जुडे़ 😍
Number : 6203124315
Email : muskankeshri385@gmail.com
Instagram : MSkeshripublication
Facebook : Muskan Keshri
Facebook Page : MSkeshripublication
YouTube : muskankeshrimuskan6721
Comments
Post a Comment