एम एस केशरी पब्लिकेशन द्वारा एक शाम साहित्यकारों के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया

 एम एस केशरी पब्लिकेशन द्वारा एक शाम साहित्यकारों के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया। 


मुजफ्फरपुर बिहार की साहित्यिक पब्लिकेशन "एम एस केशरी पब्लिकेशन" जिसकी संस्थापिका मुस्कान केशरी जी हैं। पब्लिकेशन द्वारा एकल पुस्तकें और साझा संकलन पुस्तकें प्रकाशित की जाती हैं और हर माह दो दिवसीय काव्यगोष्ठी, जुगलबंदी,साक्षात्कार और कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। जिसमें देशभर के साहित्यकार सम्मिलित होते हैं और कार्यक्रम कों सफल बनाते हैं। एक शाम साहित्यकारों के नाम कार्यक्रम २२ अप्रैल २०२४ संध्या ७ बजे आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि मुस्कान केशरी जी थी। देशभर के आमंत्रित स्वर मानसी सविता, मदन गोपाल गुप्ता, बालकृष्णा केशव और मुकेश कुमावत मंगल जी सम्मिलित हुए। सभी साहित्यकार ने एक से बढ़कर एक रचना प्रस्तुत की। एम एस केशरी पब्लिकेशन की संस्थापिका मुस्कान केशरी जी सभी साहित्यकार का तहे दिल से धन्यवाद करती हैं।पब्लिकेशन से जुड़ने हेतु 6203124315


👉 एम एस केशरी पब्लिकेशन से जुडे़ :- 


Number = 6203124315

Email = muskankeshri385@gmail.com

Instagram = MSkeshripublication

Facebook = Muskan Keshri 

Facebook Page = Mskeshripublication 

YouTube = ‎@MSKeshriPublication 


Comments

Popular posts from this blog

*उम्मीद का प्रभाव* यह कविता राजेश कुमार सोनार द्वारा लिखा गया है

Ncc Activities during Covid -19 Pandemic

अजन्मी बेटी की पुकार